Delhi Daredevils likely to finish their IPL season with a win against Mumbai Indians On sunday. Delhi Daredevils has won their previous games against chennai Super games. All eye will be on Shreyas Iyer, Prithvi Shaw and Rishabh Pant. Here is the possible XI of Delhi Daredevils Predicted XI againstMumbai Indians.
रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल सीजन 11 का आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगा. अपने होमग्राउंड पर दिल्ली की टीम जीत के साथ इस सीजन को अलविदा कहना चाहेगी.चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली की टीम इस समय आत्मविश्वास से लबरेज है. टीम में युवा जोश की कोई कमी नहीं है. इसलिए एक नई उर्जा के साथ आखिरी मैच को यादगार बनाने के लिए श्रेयस अय्यर उतरेंगे. वहीं, गौतम गंभीर के लिए शायद ये आखिरी मौका हो सकता है, जब दर्शक उन्हें बतौर खिलाड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ देखेंगे. हालांकि, इस बात में जरा भी आधिकारिक सच्चाई नहीं है. लेकिन, मौजूदा हालात तो यही बयाँ करती है.